तेजस ख़बर

डीएम ने किया शहीद स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण

डीएम ने किया शहीद स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण

डीएम ने किया शहीद स्थल के निर्माण कार्य का निरीक्षण

अयाना। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार दोपहर को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाये जा रहे अमृत शहीद उपवन का निरीक्षण किया। जहां कार्य सुचारू रूप से होते देख संतुष्टि जाहिर की और 1 3अगस्त तक कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जेई जिला पंचायत समसुल रहमान खान को अमृत शहीद उपवन में पेड़ पौधों को पानी देने के लिए समरसिबल लगवाने के आदेश दिए।

यह भी देखें : कुएँ में गिरकर सांड हुआ घायल ,अगिन्शमन दल व् पुलिस ने निकाला बाहर

जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत 14महोत्सव के तहत बीझलपुर वासियों को जिलाधिकारी को 12मई 1858 से 16 मई 1858 तक अंग्रेजों से हुए युद्ध स्थल पर अमृत शहीद उपवन की सौगात दी थी। इसी स्थान पर अंग्रेजों से युद्ध करते हुए ८१ सेनानी शहीद हुए थे। इस स्थान पर पांच नीम के पेड़ स्थित है जो कि एक ही परिवार के पांच भाईयों के शहीद होने की निशानी है।

यह भी देखें : युवक को घेर कर रास्ते में जमकर मारा पीटा

Exit mobile version