Tejas khabar

युवक को घेर कर रास्ते में जमकर मारा पीटा

युवक को घेर कर रास्ते में जमकर मारा पीटा

युवक को घेर कर रास्ते में जमकर मारा पीटा

दिबियापुर। शनिवार की सुबह सेहुद गेट के सामने कुछ युवक एक व्यक्ति को घेर कर अचानक मारपीट करने लगे. जब वहा भीड़ जमा होने लगी तो बताते हैं कि युवक उसे कार में डालकर वहां से भाग गए। चिल्लाने पर बहादुरपुर गांव के सामने कुछ लोगों ने युवक को कार से मुक्त कराया। इसको लेकर कमलेश कुमार पुत्र नवाब सिंह निवासी मर्दाना थाना कोतवाली औरैया ने दिबियापुर थाने में दिए शिकायती पत्र में बतायाकि वह एनटीपीसी गेट के सामने किराए के मकान में रहता है और दिबियापुर स्थित पीवीआरपी स्कूल में कार्यरत है।

यह भी देखें : जरूरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं में न करें विलंब, किसी भी स्तर पर लंबित न रहे फॉर्म

6 अगस्त की सुबह समय करीब 8:30 बजे वह अपने आवास से स्कूल जा रहा था जैसे ही वहसेहुद गेट के सामने पहुंचा तो पीछे से कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे जब वहां पर कुछ लोग दौड़ कर आए तो युवकों ने उसे चार पहिया गाड़ी में जबरन डाल लिया और वहां से भाग खड़े हुए बहादुरपुर गांव के सामने जब वह चिल्लाया तो लोगों ने गाड़ी घेर ली और उसे उनके चुंगल से मुक्त कराया लेकिन उपरोक्त युवक हवा में असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल और नगदी छीन ले गए।

यह भी देखें : रामचरित मानस पर औरैया में जिलाधिकारी का संबोधन सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता, खूब हो रही तारीफ

उसने यह भी बताया कि सारा वाकया रिंकू मेडिकल स्टोर के सामने का है जो सीसीटीवी में कैद है पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। इसको लेकर दिबियापुर थाने के अपराध निरीक्षक ने बताया की मामला मकान के किराये को लेकर है फिर भी सी सी टी वी फुटेज के आधार पर कारवाई की जाएगी।

यह भी देखें : यूपी सरकार देगी “गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार,आप भी इस तरह कर सकते आवेदन

Exit mobile version