तेजस ख़बर

जरूरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं में न करें विलंब, किसी भी स्तर पर लंबित न रहे फॉर्म

जरूरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं में न करें विलंब, किसी भी स्तर पर लंबित न रहे फॉर्म

जरूरतमंदों के लिए संचालित योजनाओं में न करें विलंब, किसी भी स्तर पर लंबित न रहे फॉर्म

औरैया। यूपी के औरैया जिले में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि यह योजनाएं गरीबों एवं जरूरतमदों को सहायता देने के उद्देश्य से संचालित हैं इसलिये इसमें कोई विलंब न किया जाये। उन्होंने कहा कि फार्म किसी भी स्तर पर लंबित न रहें। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन, सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति एवं शादी अनुदान योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा की जाए। साथ ही आवेदक को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराते हुए आवेदन करने में सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि लाभार्थियों का फार्म भरवाकर लाभ दिया जाए। जिससे लाभार्थियों को समस्त योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रम विभाग की समस्त योजना से श्रमिकों को लाभ दिया जाए। उन्होंने सभी संबंधित को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना एवं सभी पेंशन योजना में आधार कार्ड की केवाईसी कराकर सत्यापन कराये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पीडी हरेंद्र सिंह, डीपीआरओ , समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें: 31 दिसंबर तक बकाया ऋण जमा करें उद्यमी- ग्रामोद्योग अधिकारी

Exit mobile version