- कुएँ से बाहर निकलने के बाद सांड की हालत
दिबियापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरवा हिमांचल (वगुआ) में मेनरोड पर रात्रि में पुराने जर्जर कुएँ में एक सांड गिर गया ,सुबह जब वहा से निकल रहे राहगीरों ने देखा तो उन्होंने ग्रामवासियों को सूचना दी ,सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हुए व पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामवासियों की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद सांड को कुएं से बाहर निकाला ,कुएं में गिरने से सांड को काफी चोटे भी आई है ।कुछ दिन पूर्व एक महिला भी इसमें गिर गई थी जिसके सिर में बहुत चोटे आई थी । गांव के ही आशीष राजपूत व अन्य ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के मैन रोड पर बहुत पुराना जर्जर खुला कुंआ है जिसमें आये दिन लोग व पशु गिरते रहते है । कुछ दिन पहले आशीष राजपूत के द्वारा कुंआ बंद कराने का लिखित प्रार्थनापत्र अधिकारियो को दिया गया था उसके बाद लेखपाल ने जांच पड़ताल भी की थी पर अभी तक कुएं को बन्द कराने की प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामवासियों ने शासन व जिला प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द कुआं को बंद कराने की अनुमति दी जाए. समस्त ग्रामवासी बहुत परेशान है जिससे उनको निजात मिले और कोई हादसा न हो ।