Tejas khabar

जिलाधिकारी ने गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी ने गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी ने गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर की बैठक

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने ककोर कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर बैठक की। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 153वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनायी जाए। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को शहीद स्थल व अन्य स्थलों पर महापुरुषों की मूर्तियों, प्रतिमाओं सहित स्थलों की साफ-सफाई ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा की जाये। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।

यह भी देखें : सरकारी वाहनो से साथ आगजनी करने के मामले से सम्बन्धित 7 गिरफ्तार

सभी कार्यालयों, विद्यालयों में प्रातः 9 बजे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए तथा गांधी जी के भजन आदि का भी गायन कराया जाए। साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सादा जीवन-उच्च विचार, भाईचारा, सर्वधर्म सम्भाव, पंचायती राज्य को लोकतंत्र की बुनियादी इकाई आदि के विचारों को संक्षेप में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाए।

यह भी देखें : औरैया में पड़ोसी के भूसे में दबा मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी टीमें

साथ ही विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित रैली भी निकाली जाए और सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version