Tejas khabar

सरकारी वाहनो से साथ आगजनी करने के मामले से सम्बन्धित 7 गिरफ्तार

सरकारी वाहनो से साथ आगजनी करने के मामले से सम्बन्धित 7  गिरफ्तार

सरकारी वाहनो से साथ आगजनी करने के मामले से सम्बन्धित 7 गिरफ्तार

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा बीते 26 सितंबर को थाना अछल्दा के अन्तर्गत मृतक छात्र के शव को रख कर हिंसात्मक प्रदर्शन तथा पुलिस टीम के साथ झड़प एवं सरकारी वाहनों के साथ आगजनी करने वाले प्रकरण में वांछित/चिंहित/प्रकश में आये 7 अभियुक्तगण सम्बन्धित धारा

यह भी देखें: कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

147/148/307/323/332/336/353/427/436/504/506 भादवि व 7 सीआरएल ए एक्टव 3 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अछल्दा ललित कुमार मय टीम, नि0 श्री रवि श्रीवास्तव, उ0नि0 प्रवीण मय टीम है।

Exit mobile version