तेजस ख़बर

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

अयाना। सेवा पंखवाड़ा के उपलक्ष में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में एवं अधीन हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, उपकेंद्र एवं विद्यालयों में सत्रों के माध्यम लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण एवं प्रियकोगशन डोस से मेगा कैम्प आयोजन आच्छादित किया गया।  इस दौरान सेवा पंखवाड़ा का उद्घाटन माननीय सदर विधायक औरैया श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी के कर कमलों के द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। चिकित्सा परिवार की ओर से चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना के द्वारा मुख्य अतिथि बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी हुई सम्पन्न

माननीय विधायक सदर की उपस्थिति में प्रिंकोशन डोस श्री मती राम बेटी को दी गई. इस दौरान डा0 सुनील कमल चिकित्सा अधिकारी,डा0 नरेंद शर्मा डी0एम0सी0 (यूनिसेफ), श्री चंद्रशेखर (बीपीएम), मुहम्मद आदिल बीएमसी (यूनिसेफ) उपस्थित रहे। माननीय सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी के द्वारा चिकित्सा व्यवस्था समीक्षा कर आयुष्मान कार्ड निर्गत करने पर जोर दिया साथ ही अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना को किसी भी जनप्रतिनिधि ने गोद नहीं लिया था।

यह भी देखें : मृतक छात्र के घर जाकर इटावा सांसद ने आवास का प्रमाण पत्र सौंपा

माननीय सदर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना को गोद लेकर आधिकारिक घोषणा भी की तथा जनहित में पेयजल को देखते हुए वाटर कूलर लगाने का आश्वासन भी दिया तथा अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इस दौरान श्री छोटे लाल गुप्ता ग्राम प्रधान अयाना, श्रीमती रानी पोरवाल चेयरमेन, मदन पोरवाल, पंकज सेंगर, अरविंद सेंगर, दीपक कठेरिया, शिवम दीक्षित मोनू सेंगर नंदू सिंह अतुल सिंगर गिरीश टेलर मृदुल भदोरिया

Exit mobile version