Tejas khabar

औरैया में पड़ोसी के भूसे में दबा मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी टीमें

औरैया में पड़ोसी के भूसे में दबा मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी टीमें

औरैया में पड़ोसी के भूसे में दबा मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी टीमें

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में मिरगांवा निवासी एक 19 वर्षीय युवक का शव पड़ोसी के भूसे के ढेर में दबा मिला। लापता चल रहे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं युवक के परिवार में कोहराम मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल, डीएसपी प्रदीप कुमार व फॉरेंसिक टीमें गांव पहुंची और जांच पड़ताल की। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिरगांवा निवासी जय सिंह ने पिछले दिनों फफूंद थाने में अपने 19 वर्षीय बेटे अर्जुन के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस टीमें व परिवारी जन अपने अपने स्तर से अर्जुन की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी देखें: हत्यारा शिक्षक हुआ गिरफ्तार

इस बीच गुरुवार देर शाम अर्जुन के पड़ोस में रहने वाले उदय प्रकाश के बगले में भूसे के ढेर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, डीएसपी अजीतमल प्रदीप कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।शव की शिनाख्त लापता अर्जुन सिंह के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में आगे कार्यवाही करने के लिए फफूंद थाने के प्रभारी प्रशिक्षणाधीन डीएसपी को निर्देशित किया गया है।

यह भी देखें: रामलीला में ताड़का वध लीला का हुआ मंचन

Exit mobile version