Site icon Tejas khabar

जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक में निर्देश दिए कि प्रगति पुस्तिका में जिन परियोजनाओं का डेटा खराब स्थिति में है, उक्त बाल परियोजना अधिकारी मीजरिंग, टीएचआर, सीबीई एवं वीएचएसएनडी आदि की फीडिंग को सत प्रतिशत पूर्ण करायें। वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंधित कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को एक माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी देखें : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

उन्होंने ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत को निर्देश दिए कि एक माह के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को पूर्ण कराकर विभाग को हस्तांतरित कराएं। हॉट कुक्ड फूड योजना के संचालन हेतु जिलाधिकारी के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए गए की हॉट कुक्ड फूड योजना का क्रियान्वन नियमानुसार कराकर 24 नवंबर को जनपद में शुभारंभ कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : प्रतापगढ़ में दबंग ने टेंपो चालक की पीट-पीटकर हत्या

जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की कार्यों की समीक्षा

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्यमियों को भूखंड आवंटन सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से कराये जिससे वह अपने उद्योग स्थापित करते हुए उत्पादन आदि की प्रक्रिया प्रारंभ करके लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व में आवंटित भूखंडों के भूखंड स्वामियों से भी उद्योग स्थापना हेतु पहल करें और यदि उनके द्वारा कोई उद्योग स्थापना जैसी कार्यवाही नहीं की जा रही है तो संबंधित को नियमानुसार नोटिस आदि देने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान यह भी निर्देश दिए की उद्योग स्थापना हेतु जो पत्रावलियां कार्यवाही हेतु लंबित हैं उसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी से संपर्क कर निस्तारण कराये जिससे कार्य में प्रगति आए।

यह भी देखें : एक्सिस स्कूल के बच्चों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की कार्रवाई का संज्ञान लिया और निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु हर संभव प्रयास करके प्रगति सुनिश्चित कराये जिससे वह अपनी इकाई का शीघ्र संचालन प्रारंभ करते हुए लाभ प्राप्त कर सकें। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने श्रम बंधु की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए की शासन द्वारा श्रमिकों के हितार्थ संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक प्रचार-प्रचार कराये और श्रमिक बन्धुओ का पंजीयन सुनिश्चित करें जिससे पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप स्कीम , मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा कन्या विवाह सहायता योजना में आधिकाधिक पात्रों को चिन्हित कर पंजीकरण कराते हुए लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि निजी एवं सरकारी निर्माण कार्य का एक प्रतिशत उपकर पंजीयन कर श्रम विभाग के संबंधित खाते में जमा कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहें।

Exit mobile version