Tejas khabar

एक्सिस स्कूल के बच्चों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

एक्सिस स्कूल के बच्चों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

फफूंद । एक्सिस पब्लिक स्कूल में यातायात माह नवंबर के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ए.एस. पी. श्री दिगंबर सिंह कुशवाह , विशिष्ठ अतिथि ए.आर.टी.ओ. श्री अशोक कुमार सिंह , टी.आई. रवि श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। विद्यालय निर्देशक दीपक दीक्षित, प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह, व मुख्य अतिथि ए.एस.पी. दिगंबर जी द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय निर्देशक जी द्वारा माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यातिथि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

यह भी देखें : महिला ने पुलिस को तहरीर दी, आरोपी हुआ गिरफ्तार

इसके साथ साथ बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को दर्शाते हुए जनजागरूक संदेश दिए। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को ए.एस.पी. द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें मार्ग में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने को कहा गया।रैली का आयोजन कस्बे के प्रमुख मार्ग से ख्यालीदास से नुमाइश मैदान के रास्ते अछल्दा चौराहे पर समापन किया गया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी, देवराज , सुदीप , अंकित , सतेंद्र , नीरज आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version