औरैया | अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीती 15 तारीख को वह स्वजन संग पास के गांव निवासी अपनी बहन के घर गई थी। शाम को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी अपनी मौसेरी बहन के साथ शौच के लिए खेतों पर गई थी। वापस लौटने के दौरान उसी गांव के रणजीत सिंह ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। बेटी के चीखने पर वह पति के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपित धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को आरोपित को टकपुरा नहर पुल के पास से एसआई नशीरुद्दीन ने गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा है।