प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार दबंग ने भरे बाजार एक टेम्पो चालक की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दिन में लगभग दो बजे पट्टी उडैयाडीह बाजार में पल्सर बाइक में हल्का सा टेम्पो छूने पर भदेवरा निवासी शिवा सिंह ने सांगापट्टी निवासी काशी प्रसाद मिश्र की बीच चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।आनन फानन में परिजन वाले उपचार के लिए सीएचसी बेलखरनाथ ले गए। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : तारपीन तेल की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टेम्पो में पल्सर बाइक छूने पर दबंग ने पीटना शुरू कर दिया और लाठी डंडे से हमला कर मौके पर अधमरा करके फरार हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व देर शाम पहुंचे एडीशनल एसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने मामले की जानकारी लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया । पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मृतक की पुत्री का विवाह नौ दिसंबर को है जिसकी तैयारी में लगे काशी प्रसाद टेम्पो में सरसों लेकर पेराई के लिए चक्की पर जा रहे थे।