Site icon Tejas khabar

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने 11 फरवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सुचिता और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए की बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने 11 फरवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सुचिता और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए की बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने 11 फरवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सुचिता और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए की बैठक

आयोजित बैठक में सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापकों को किया निर्देशित

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में 11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सुचिता और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापक/सह केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और लगन से निभाते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दें जिससे परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक आयोग के मंशानुरूप संपन्न हो सके।

यह भी देखें : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हो सका मौत का कारण स्पष्ट, बिसरा सुरक्षित

उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए जनपद को पहली बार चुना गया है इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण है कि परीक्षा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पुनः दिनांक 10 फरवरी को केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कर लें और यह सुनिश्चित कर ले कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप दी गई जिम्मेदारी/व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचने के लिए संबंधित पुलिस बल से संपर्क कर लें और उन्हीं के साथ रूट प्लान के अनुरूप भ्रमण करें और परीक्षा प्रारंभ से निर्धारित समय तक लगातार भ्रमणशील रहते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कोषागार से निर्धारित समय पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त करते हुए केंद्रों पर पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी अपने-अपने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा का संचालन सुनिश्चित कराये साथ ही परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पार्किंग, पेयजल, क्लर्करूम, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था पुरुष/महिलाओं के अनुरूप की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाए तथा परीक्षा संबंधी सामग्री को दिए गए निर्देशानुसार संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से की कार्रवाई पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने पहचान पत्र अवश्य साथ रखें जिससे यह जानकारी मिल सके कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा/ परिसर में नहीं है। उन्होंने कहा कि क्लास रूम में केवल सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को ही जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्र के गेट पर अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता के साथ निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों पर की जाने वाली कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी पुरुष कर्मी तथा महिला अभ्यर्थी की तलाशी महिला पुलिसकर्मी द्वारा ली जाएगी।

यह भी देखें : चमकेगी प्राथमिक विद्यालय ककराही बाजार की तस्वीर

उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर लगे अधिकारी यह भी प्रमाण पत्र देंगे कि उनका कोई भी सगा संबंधी उनके ड्यूटी स्थान पर परीक्षार्थी के रूप में नहीं है। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थी द्वारा लाई गई सामग्री क्लर्करूम में जमा कराने के लिए टोकन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए की सामग्री जमा कराने के बदले में परीक्षार्थी से कोई शुल्क न लिया जाए। केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने कर्मियों को अपने हस्ताक्षर से पहचान पत्र जारी करें। उन्होंने बताया कि दो पाली में परीक्षा संपन्न करायी जाएगी प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:30 बजे से 3:30 बजे तक करायी जायेगी, जनपद में कुल 6655 परीक्षार्थी 15 केंद्रों पर परीक्षा देंगे इसके लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

बैठक में संजीव कुमार समन्वयी पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूम, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, आदि तथा सादा कागज, कॉपी, किताबें, नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री गुटका प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उत्तर पुस्तिका नारायणपुर स्थित मुख्य डाकघर में नियमानुसार संबंधित अधिकारी द्वारा जमा की जाए। उन्होंने कहा कि इसकी सीलिंग आदि का कार्य आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : मुख्तार की पत्नी व सालों की 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त

जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक कर दिए जरूरी निर्देश

औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में स्थान चिन्हांकन सहित पौध उपलब्धता के संबंध में माइक्रो प्लान तैयार कर समय से वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराये और गड्ढा खुदाई आदि का भी विवरण अंकित करें जिससे लक्ष्य निश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में किए गए वृक्षारोपण के तहत जो पौधे किसी कारणवश नष्ट हो गये है ऐसे स्थानों पर पुनः वृक्षारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यावरण के संबंध में विकास खंडवार विद्यालयों में पोस्टर ,लेखन आदि की प्रतियोगिताएं कराई जाए और प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजन भी किया जाए जिससे पर्यावरण के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा हो।

यह भी देखें : चित्रकूट के घाटों पर उमड़ी संतो की भीड़

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देश दिए कि क्षेत्रवार गेस्ट हाउस, होटल से निकलने वाले कूड़ा निस्पोज खाद्य पदार्थ के निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्रवाई कराये जिससे प्रदूषण/गंदगी न फैले। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित होर्डिंग मुख्य-मुख्य स्थान पर स्थापित कराये जिससे आमजन में जागरूकता आए और वह भी कार्यक्रम में अपना योगदान और अधिक सहभागिता करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी 17 व 18 फरवरी को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों के लिए की बैठक

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी 17 व 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में सभी संबंधित को निर्देश दिए कि अपनी अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अभी से व्यवस्थाओं आदि की जांच कर लें जिससे परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई हडबड़ी/अवस्था उत्पन्न न होने पाए। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि इस बड़ी परीक्षा को संपन्न कराने में हम सभी को पूरी सतर्कता और एकाग्रता के साथ कार्य करना होगा तभी इसको सुचितापूर्ण संपन्न कराने में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनकी अभी से जांच करते हुए सीसीटीवी का संचालन एवं डीबीआर की सुनिश्चितता,आवागमन की व्यवस्था तथा पेयजल, बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी व मेज सहित निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था का अभी से आंकलन कर लिया जाए जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो सके। उन्होंने समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, समस्त सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रे, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version