Site icon Tejas khabar

मुख्तार की पत्नी व सालों की 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त

मुख्तार की पत्नी व सालों की 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिला निवासी बाहुबली मुख्तार अंसारी की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंसारी परिवार द्वारा अपराध कृतियों से अर्जित धन द्वारा खरीदी गई 2.35 करोड़ की संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी गिरोह की सक्रिय सदस्य पत्नी आफसा अंसारी तथा मुख्तार के सगे साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा की आपराधिक कृत्यों से अर्जित धनराशि दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को धारा 14(1) उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की।

यह भी देखें : रंगदारी न देने से खफा दंबगों ने टैम्पो चालक को पीटा

अभियुक्तों द्वारा संचालित कम्पनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इनजियो नेटवर्क साल्यूसन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रालि के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद दो करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को जब्त किया गया।

Exit mobile version