- कायाकल्प योजना में करीब 14 लाख के खर्च से होगा रेनोवेशन
- फर्नीचर आदि की व्यवस्था भी होगी
दिबियापुर। नगर के ककराही बाजार में स्थित नगर के सबसे प्राचीन परिषदीय प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर जल्द चमकती नजर आएगी। नगर पंचायत की ओर से करीब 14 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय का रिनोवेशन होगा। इसके लिए शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सभासदों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। ककराही बाजार के इस परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में फर्श टाइलिंग, वॉल टाइलिंग, शौचालय मरम्मत, बाउंड्री वॉल की रंगाई पुताई आदि के कार्य होंगे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे ने बताया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय में सुधार के कार्य होंगे।
यह भी देखें : 12 फरवरी से ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से भाजपा किसान मोर्चा जिले के सभी गांवों तक जाएगा
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के बीच रिनोवेशन कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय को नगर का आदर्श विद्यालय बनाने के लिए फर्नीचर सहित जो भी संसाधन जरूरी होंगे नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडेय, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत, पूर्व सभासद इकरार खान, इंद्रपाल सिंह, राजेश कुमार, राहुल अंबेडकर, पूर्व सभासद रवि प्रकाश,सभासद धर्मपाल सिंह सेंगर, योगेंद्र प्रताप सिंह, चंदन विश्नोई, अमित तिवारी (रवि) आशीष मिश्रा, अक्षय शुक्ला, रीतेश अग्रवाल,अमित पांडेय, शिवम पांडेय, ओमजी पांडेय आदि मौजूद रहे।