Tejas khabar

उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

उन्नाव में आफत की बारिश, मकान ढहने से दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

उन्नाव में बारिश का कहर एक परिवार पर जीवन भर का सितम लेकर आया । असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में मिट्टी का कमरा ढहने से 3 बच्चों की मौत हो गई वहीं हादसे में मां घायल हुई है । आपको बता दें की इस हादसे में 20 साल के एक युवक व 4 साल और 6 साल के दो बच्चों की मौत हो गई है । वहीं हादसे की सूचना के बाद डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे । आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वहीं परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है । एसडीएम अजीत जायसवाल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख आर्थिक सहायता राशि देने और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने का आश्वासन दिया है। उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में बारिश एक परिवार के लिए जीवन भर का सितम दे गई। जिस मकान में बच्चों की खेलने कूदने हंसने बोलने की किलकारियां गूंजी थीं

यह भी देखें: स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम की मौत

आज वहीं मातम पसरा हुआ है। भारी बारिश के बीच मिट्टी का कमरा ढहने से मकान 3 बच्चों की कब्रगाह बन गया। दरअसल उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के ग्राम कांथा दलित बस्ती पुरानी बाजार के पास रात 3 बजे कमरे की दीवार ढहने से घर में सो रहे 3 बच्चों की मौत हो गई । मृतकों में 2 बेटे व एक बेटी शामिल है । हादसे में ज्ञान प्रकाश के बेटे अंकित ( 20 साल ), उन्नति ( 6 साल ), अंकुश ( 4 साल ) की मौत हुई है। हादसे में मृतकों की मां कांति घायल हुई है । हादसे के बाद परिजनों और गांव में मातम पसर गया है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।डीएम-एसपी ने परिजनों को सांत्वना दी और हर सम्भव प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया । पुरवा एसडीएम अजीत जायसवाल ने बताया की ये मामला कांथा गांव थाना असोहा का गांव हैं, दो दिनों से बारिश हो रही थी लगातार उससे कारण कच्चा मकान गिर गया हैं ।

यह भी देखें: कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया

एसडीएम पुरवा ने बताया की ज्ञान प्रकास का मकान हैं, उनके तीन बच्चे इस मकान मे दब कर मौके पर ही इनकी मृत्यु हो गयी है । एसडीएम अजीत जायसवाल ने बताया की पूरा मकान कच्चा था और तीन बच्चे मर गए रात तीन बजे की घटना हैं तीन बच्चे सोए थे । एसडीएम ने दावा करते हुए परिजनों की मदद की जाएगी । उन्होंने बताया की शासन में दैवीय आपदा के अंतर्गत घटना एक व्यक्ति पर ₹4 लाख दिया जाता है, उसी हिसाब से पूरी सहायता दी जाएगी । एसडीएम ने बताया की मकान इनका कच्चा था दैवी आपदा में गिरा है, इनको मकान की सुविधा दी जाएगी, पक्का मकान बनाया जाएगा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत । एसडीएम ने बताया की जब तक इनका मकान नहीं बनता है तब तक स्थाई रूप से ग्राम प्रधान द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी ।

Exit mobile version