Tejas khabar

कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया

कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया

कोविड संक्रमण काल में हुयी एसडीएम बीघापुर के चालक की मौत का मामला गरमाया

उन्नाव। खबर उन्नाव से, जहां , SDM बीघापुर के चालक की फरवरी 2021 में कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी, वहीं पत्नी की 5 साल पहले मौत हो चुकी थी ।अनाथ बच्चों ने कलेक्ट्रेट के बाबू पर फ़ाइल रोकने का आरोप लगाते हुए का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था । बच्चों ने वीडियो वायरल कर CM से लगाई थी न्याय की गुहार । DM ने आज बच्चों को कार्यालय बुलाकर बातचीत की । DM ने 48 घंटे में सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है । DM ने जांच कराकर दोषी बाबू व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है ।

यह भी देखें : अति कुपोषित नौनिहाल को सुपोषित करने का जिम्मा संभाला सीडीओ ने

आपको बता दें कि शहर के आवास विकास कालोनी निवासी स्व. आशीष मिश्र एसडीएम बीघापुर के कार्यालय में चालक के पद पर कार्यरत थे। फरवरी 2021 में कोविड संक्रमण से निधन हो गया था। जबकि पत्नी निशा का लगभग पांच वर्ष पहले निधन हो चुका था। मां की मौत के बाद पिता ही अपने दोनों बच्चे विराट मिश्र 11 वर्ष और परी 7 वर्ष की देखरेख कर रहे थे। पिता का देहांत होने के बाद दोनों भाई-बहन की परवरिश उनके नाना रमाकांत द्विवेदी निवासी आवास विकास हंसपुरम कानपुर पास रखकर कर रहे हैं। विराट और परी ने दो दिन पहले CM को ट्वीट कर अपने पिता की बकाया पेंशन व अन्य देयों का भुगतान न करने का Dm कार्यालय में तैनात बाबू अरुण पांडेय पर भुगतान न करने का आरोप लागया।

यह भी देखें : उन्नाव शहर को मिले अखंड भारत सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

DM उन्नाव ने खबर का संज्ञान लेते हुए आज बच्चों को कार्यालय बुलाकर बातचीत की । DM ने 48 घंटे में सभी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है । DM ने जांच कराकर दोषी बाबू व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है । DM उन्नाव ने कहा कि यह जो प्रकरण है तहसील बीघापुर में चालक थे , उनका प्रकरण है , मृत्यु 2021 में हो गई थी । इसमें किस स्तर पर विलंब रहा है हम लोगों ने परीक्षण किया है । इसके लिए टीम गठित करके 2 दिन के अंदर जो उत्तरदायित्व निर्धारित करके कार्रवाई भी करेंगे । इनका पेंशन जो अनावश्यक रुका हुआ था ।

यह भी देखें : मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

किस कारण पेंशन रुका हुआ था आदेश जारी हो चुका है । पूर्व में नकदीकरण का भुगतान हो चुका है, पेंशन की धनराशि रुकी हुई थी । संरक्षक मार्च में जो इनके नाना है रमाकांत द्विवेदी घोषित हो चुके थे । दो दिवस के अंदर खाते में पेंशन भी आने लगेगी । आज मेरे द्वारा स्वयं बच्चों और उनके संरक्षक से वार्ता की गई वह संतुष्ट भी है । उनका कार्य आदेश भी जारी किया जा चुका है । मेरे द्वारा कार्यभार अगस्त 1 को संभाला गया है । बच्चों ने CM को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

यह भी देखें : उन्नाव में मुसलमानों ने मोहर्रम पर किया रक्तदान

Exit mobile version