Tejas khabar

अति कुपोषित नौनिहाल को सुपोषित करने का जिम्मा संभाला सीडीओ ने

अति कुपोषित नौनिहाल को सुपोषित करने का जिम्मा संभाला सीडीओ ने

अति कुपोषित नौनिहाल को सुपोषित करने का जिम्मा संभाला सीडीओ ने

उन्नाव।जहां , अति कुपोषित नौनिहाल बच्चों को सुपोषित करने के लिए CDO ने खुद जिम्मेदारी उठाते हुए विशेष अभियान चलाया । जिसमें कुपोषण से जूझ रहे 200 बच्चों को चिन्हित कर ” पोषण पोटली ” घर – घर पहुंचाई और स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री की तय की और CDO ने हर दिन समीक्षा की है । CDO का अभियान रंग ला रहा है । राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होकर कुपोषण के खिलाफ सरकार के अभियान को सफल बनाने की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों से अपील की है । राज्यमंत्री ने CDO की पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य जनपदों में लागू कराने की बात कही है । बता दें CDO दिव्यांशु पटेल ने पहले चरण में अति कुपोषित 200 बच्चों को चिन्हित कर 75 दिन में विशेष अभियान चला कर सबको कुपोषण रेखा से ऊपर लाया \ । अति कुपोषित बच्चो को टी शर्ट और माताओं को पोषण किट भी वितरित की है । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निराला प्रेक्षागृह में आजदी का अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर powerd – 75′ उन्नाव एक प्रयास कुपोषण से सुपोषण की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

यह भी देखें: उन्नाव शहर को मिले अखंड भारत सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला शामिल हुई । मंत्री ने DM अपूर्वा दुबे व CDO दिव्यांशु पटेल , सदर विधायक पंकज गुप्ता , विधायक अनिल सिंह, विधायक आशुतोष शुक्ला , विधायक बम्बालाल दिवाकर ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । राज्यमंत्री ने कुपोषण से ग्रसित बच्चों को CDO द्वारा तैयार की गई ” पोषण पोटली” का वितरण किया । पोषण पोटली में पौष्टिक आहार व खाद्यान्न का मिश्रण कर अति कुपोषित बच्चों को वितरित कराया जा रहा है । मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हमारा आत्म निर्भर भारत बने इस पहल के अंतर्गत हमें आजादी मिले तो 75 वर्ष बीत गए लेकिन आज भी हम लोग आपने आत्मनिर्भर नहीं बन पाए । जिसके लिए प्रधानमंत्री सतत प्रयत्नशील है आत्मनिर्भर बनाने की पहल में उन्होंने जो कार्य किए हैं जो कदम उठाए हैं उन्होंने हर बार यही कहा है सबका साथ सबका विकास सब का प्रयास होना चाहिए आप निर्भर भारत बने और हम समझते हैं। उन्नाव में हम लोग आए हैं, कुपोषण से सुपोषण की ओर एक कार्यक्रम एक लक्ष्य निर्धारित किया ।

यह भी देखें: उन्नाव को मिली बिहार सम्पर्क क्रांती एक्स्प्रेस, आसान होगा दिल्ली और बिहार का सफर

जून के महीने में उसको काफी हद तक लेकर आए और हमारा बच्चा कुपोषण से मुक्त हो गया इस अभियान के अंतर्गत जो बच्चे पूरे जनपद में आ रहे हैं उनको अभियान चलाकर डीएम की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी और डीपीओ के साथ मिलकर इस अभियान को पूर्ण किया जाएगा । हमारा कोई बच्चा कुपोषित ना रहे यह हमारे मुख्यमंत्री की मंशा है । दो लक्ष्य तैयार किए गए । कल्याण विकास की तरफ से पहला यह है कि हमारा आंगनबाड़ी केंद्र प्री नर्सरी स्कूल के रूप में चलें 8 से 12 , दूसरा यह कि हमारा कोई बच्चा कुपोषित ना रहे । हम समझते हैं कि उन्नाव इसमें नंबर वन पर है नंबर वन पर हमेशा बना रहे । ऐसी शुभकामनाएं हैं । सही आजादी तो तभी है जब हम अपने कर्तव्य करते चले जाएं और अधिकारों की मांग ना करें । आत्मनिर्भर भारत बनाएं, निपुण भारत बनाएं । इसकी पहल में उन्नाव एक कदम आगे चल रहा है और हर कदम आगे चलता जाए सभी के सहयोग से उन्नाव नंबर वन बनेगा ।

Exit mobile version