Tejas khabar

स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम की मौत

स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम की मौत

स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम की मौत

उन्नाव। उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के गेट का पिलर गेट समेत ढहने से पास में खेल रहे दो सगे भाई दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन-फानन में मासूम को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया । इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे का इलाज कानपुर में अभी भी चल रहा है । मासूम का शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने हेड मास्टर व ग्राम प्रधान पर पर घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया है और जमकर हंगामा किया ।

यह भी देखें : तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

वहीं मामले में बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामले कि जांच के लिए स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है, आज पूरा दिन वो वहीं रहकर मामले की जांच करेंगे। यह घटना हमारे स्कूल टाइम के बाद हुई है। जिसमे एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी में आया है कि एक दो साल पहले प्रधान ने बाउंडरी वाल का निर्माण करवाया था। हमारी अन्य विभागों के साथ बात चीत हो रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी देखें : यूपी में 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

आपको बता दें कि उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास खेल रहे दो सगे भाई उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब प्राथमिक विद्यालय की मानक विहीन बनी बाउंड्री वाल का गेट पिलर समेत ढह गया। जिससे दोनों भाई पिलर के नीचे दबकर चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली परिजनों ने इलाज के लिए 8 साल के यस दूसरे भाई सुयस को कानपुर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 8 साल के यश की मौत हो गई जबकि 10 साल के सुयश का इलाज अभी भी चल रहा है। यश की मौत के बाद परिजनों में हेड मास्टर के खिलाफ आक्रोश है।

यह भी देखें : आगरा नगर निगम में नहीं पेश हो सका ताजमहल का नाम तेजोमहालय करने का प्रस्ताव

परिजनों का आरोप है कि हेड मास्टर ने घटिया निर्माण कर गेट का पिलर व दीवाल बनवाई थी जिसके गिरने से आज उनके बेटे की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है। वहीं मामले में बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि मामले कि जांच के लिए स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है, आज पूरा दिन वो वहीं रहकर मामले की जांच करेंगे। यह घटना हमारे स्कूल टाइम के बाद हुई है। जिसमे एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी में आया है कि एक दो साल पहले प्रधान ने बाउंडरी वाल का निर्माण करवाया था। हमारी अन्य विभागों के साथ बात चीत हो रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version