Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते सड़क से निकलना हुआ दुश्वार

निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते सड़क से निकलना हुआ दुश्वार

by
निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते सड़क से निकलना हुआ दुश्वार
निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते सड़क से निकलना हुआ दुश्वार

डीएम के  सामने भी रखी शिकायत नहीं कोई हुआ फायदा  

फर्रुखाबाद  के भोलेपुर बेवर रोड पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हुए लगभग एक साल  हो चुके है। भोलेपुर बिजलीघर के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे गुजरी सड़क कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। बारिश होने से सड़क पर जलभराव व कीचड़ होने से चालकों को काफी परेशानी हो रही है । कुछ वाहन चालक तो फिसलकर चुटहिल भी हुए है । वहीं भोलेपुर क्रासिंग से बेवर रोड की ओर का  रास्ता सही न होने से लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। बाइक तक निकलना मुश्किल है। निर्माण से  पहले सर्विस रोड बनानी चाहिए थी। मोहल्ले वालों ने पूरी समस्या को डीएम के  सामने रखा और इसके समाधान की आवाज उठाई। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।  

यह भी देखें : गंगा नदी उफान पर जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर

फर्रुखाबाद में करीब एक साल से रेलवे की ओर से भोलेपुर रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग होने के चलते रोजाना इस मार्ग से रोडवेज बसें, टेंपो, कारें व दोपहिया वाहन गुजरते हैं। भोलेपुर बिजलीघर से तिवारी नर्सिंग होम तक जर्जर पड़ी सड़क के चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टूटी सड़क के चलते आए दिन वाहन चालक फिसलते भी हैं। बीते दिनों निरीक्षण पर आए कमिश्नर ने आदेश दिए थे कि ओवरब्रिज के नीच जर्जर पड़ी सड़क को पहले बनवाया जाए, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि डीएम से लेकर नगर मजिस्ट्रेट तक बड़े अधिकारी लगभग प्रतिदन इसी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं।

यह भी देखें : मामूली विवाद में युवक को खंभे से बांधकर पीटा

गुरवार को बरसात होने से ओवरब्रिज की दोनों सड़कों पर जलभराव और कीचड़ हो गया। सबसे बुरा हाल भोलेपुर बिजलीघर के पास हुए जलभराव से हुआ। कीचड़ होने से दोपहिया वाहन चालक काफी धीमी गति से गुजरते दिखाई दिए। कीचड़ होने से कुछ वाहन चालक तो फिसलकर चुटहिल भी हुए। कीचड़ व जलभराव के चलते कई वाहन चालकों के तो कपड़े भी खराब हुए, जो जिला प्रशासन को कोसते हुए निकल गए। यह हाल तो पहले दिन की बारिश के बाद का है। अभी तो पूरी बरसात बाकी है।गंदगी का यही आलम सब्जी मंडी में भी है। शहर की सब्जी मंडी, सब्जी मंडी कम कीचड़ मंडीर् ज्यादा लगती है। मंडी पूरी तरह से कीचड़ से सनी है। लोग कीचड़ से गुजरकर सब्जियों की खरीददारी कर रहे हैं।

यह भी देखें : मीडिया संस्थानों पर छापेमारी के विरोध में मीडिया कर्मियों ने निकाला जुलूस

You may also like

Leave a Comment