Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भक्ति व सत्य की प्रतिमूर्ति हैं ध्रुव और प्रहलाद_ चंद्रेश जी महाराज

भक्ति व सत्य की प्रतिमूर्ति हैं ध्रुव और प्रहलाद_ चंद्रेश जी महाराज

by Tejas Khabar
भक्ति व सत्य की प्रतिमूर्ति हैं ध्रुव और प्रहलाद_ चंद्रेश जी महाराज

दसरौरा गांव में भागवत कथा का तीसरा दिन

औरैया। ध्रुव और प्रहलाद ईश्वर के प्रति अटल विश्वास और भक्ति व सत्य की प्रतिमूर्ति हैं। वे दोनों माया-मोह को छोड़कर एक ही आधार भगवान विष्णु को अपना आराध्य मानने वाले हैं। वे हरि के सच्चे भक्त हैं। प्रभु की भक्ति करनी है तो इन दोनों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
ये बातें भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम दसरौरा में चल रही भागवत कथा में तीसरे दिन ध्रुव चरित्र व भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कथा प्रवक्ता चंद्रेश जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उन पर अटूट विश्वास। वे प्रभु पर अटूट विश्वास करते हुए भक्ति करते हैं। उन्हें प्रभु की कृपा अवश्य मिलती है। दोनों ही कठोर दंड से नहीं डरे और ईश्वर की आराधना करते रहे। ठीक उसी प्रकार हमें भी जीवन के संकटों से नहीं डरना चाहिए और भगवान पर विश्वास कर उनकी आराधना में लीन होना चाहिए।

यह भी देखें : दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

भगवान अपने भक्तों की सच्ची पुकार सुनकर निश्चित ही उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। वर्तमान में बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए उन्हें भक्त ध्रुव व प्रहलाद की कथा अवश्य सुनानी चाहिए। इससे उनमें अच्छे भाव व संस्कार जन्म लेते हैं। इस दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर दिव्य कथा का श्रवण करते रहे। परीक्षित अवधेश मिश्रा एडवोकेट ,सुरेश मिश्रा एडवोकेट,जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा,अतुल मिश्रा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि भागवत कथा 13 मार्च को संपन्न होगी और 14 मार्च को हवन,भंडारा संपन्न होगा ।

यह भी देखें : इटावा में 990 कैदियों ने रखा महाशिवरात्रि का व्रत

उन्होंने भक्तजनों से कथा श्रवण करने की अपील की है। भागवत कथा में पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट अशोक अवस्थी,वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय नारायण पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता मृदुल मिश्रा, पूर्व प्रधान श्याम नरेश यादव, अंशू यादव, सपा नेता बाबा रामनरेश यादव,भाजपा नेता आशाराम राजपूत ,मिडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी के अलावा गणेश मिश्रा,दिनेश ,बिमलेश,राजेश मिश्रा अपर जिला सहकारी अधिकारी इटावा,सर्वेश मिश्रा सहायक आयुक्त , शेखर,अमित,दीपक,अनुज सात्विक शाश्वत,शैलेश दीक्षित,सुशील बाजपेई,आशीष,शोभित दिक्षित,विपिन त्रिवेदी,भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी आदि रहे।

You may also like

Leave a Comment