Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा भरथना रेलवे स्टेशन पर मुरी,महानंदा, व संगम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग ‌

भरथना रेलवे स्टेशन पर मुरी,महानंदा, व संगम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग ‌

by
भरथना रेलवे स्टेशन पर मुरी,महानंदा, व संगम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग  ‌
भरथना रेलवे स्टेशन पर मुरी,महानंदा, व संगम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग ‌

‌इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एव प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन (भारत)के बैनर तले रेलबे मंडल प्रवंधक को संबोधित ज्ञापन सौंप कर भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद की गई मुरी, संगम, महानंदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के पुनः रोके जाने की मांग की।
शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक एव प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन (भारत) ओमकार यादव,राजेश गुप्ता, संरक्षक रामनरेश पोरवाल, अमित यादव, राजेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष इशरत अब्बासी, साकिर अली,सत्यवीर गोस्वामी,प्रमोद गुप्ता, पवन सिंह, अतुल गुप्ता, धीरू कुशवाह, संजय भाटिया, जगपाल सिंह कुशवाह,सुमित यादव,सहित अन्य पत्रकारों ने रेलबे मंडल प्रवंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौप कर बताया है कि भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पहले संगम एक्सप्रेस 04163, 04164 महानंदा एक्सप्रेस 05483, 05484 मुरी एक्सप्रेस 08309, 08310 आदि कई ट्रेनें अप और डाउन दोनो तरफ से रुकती थी।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने किया “वृन्दा हर्बल पार्क” बहेडा का भृमण

लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद भी उपरोक्त ट्रेनों के साथ कई गाड़ियों का संचालन कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए शुरू हुआ। लेकिन ये गाड़ियां भरथना रेलवे स्टेशन पर नही रुकती हैं जबकि इस स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों ने उक्त गाड़ियों के न रुकने के कारण हो रही भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : औरैया से दवा लेकर घर लौट रहे देवर भाभी आये ट्रक की चपेट में

वहीँ दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने डीआरएम मोहित चंद्रा से मुलाकात कर रेलवे की समस्यायें रखीं रामनगर फाटक ओवर ब्रिज को स्वीकृत करा कर जल्द निर्माण शुरू करने की मांग कई ट्रेनों के ठहराव की मांग करने वाले लोगो की तरफ से मांग पत्र सौंपा।
इटावा स्टेशन के जंक्शन बन जाने के बाद नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिय कहा.
विकलांग यात्रियों के लिये स्वचालित सीढ़ियों के निमार्ण सांसद ने इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण मांगो को डीआरएम के सामने रखा.डीआरएम मोहित चंद्रा ने सांसद प्रो कठेरिया की मांगो पर जल्द से जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ढाकरे, सिपू चौधरी , प्रशांत राव चौबे आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : व्यापारी सम्मान के हकदार प्रशासनिक कार्यों में करते सहयोग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

You may also like

Leave a Comment