Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश पीलीभीत में डीसीएम पेड़ से टकरायी, तीन मरे

पीलीभीत में डीसीएम पेड़ से टकरायी, तीन मरे

by Tejas Khabar
पीलीभीत में डीसीएम पेड़ से टकरायी, तीन मरे

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गजरौला क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 33 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसाम नेशनल हाइवे-730 पर यात्रियों से भरा एक डीसीएम पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में जिला लखीमपुर खीरी के थाना सिंघाई के गांव बथुआ निवासी आरती की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें : वैदिक इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ। चालक को नींद की झपकी आने से हादसे की आशंका है। सभी यात्री मजदूरी करके मेरठ से लखीमपुर अपने घर वापस जा रहे थे।
डीसीएम में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में डीसीएम चालक सरजीत (25) के अलावा समीना (30) और रेशमा (10) की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई घंटे की मशक्कत करने के बाद डीसीएम को काटकर उसके ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया।

You may also like

Leave a Comment