Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी डाकघर में हुआ करोड़ो रुपया का घोटाला

डाकघर में हुआ करोड़ो रुपया का घोटाला

by Tejas Khabar
डाकघर में हुआ करोड़ो रुपया का घोटाला

मैनपुरी | मैनपुरी के डाकघर में करोड़ो रुपया के घोटाला का मामला सामने आया है, डाकघर का पोस्टमास्टर ग्राहकों से रकम लेकर आर0डी0, बचत खाता व सिंगल डिपोजिट की पासबुकों पर इन्ट्री करता रहा, करोड़ो रुपया का गबन करके वह गायब हो गया, पोस्टमास्टर के गायब होने के बाद लोगों ने प्रधान डाकघर जाकर जानकारी की तो पता डाकघर में पैसा जमा का कोई रिकॉर्ड नहीं है, लोगों का मानना है कि करोड़ो रुपया के इस घोटाला में पोस्टमास्टर के अलावा डाकघर के अन्य कर्मचारी अधिकारी भी शामिल हो सकते है। मामले में अधीक्षक डाकघर ने जांच के आदेश दिये है।

यह भी देखें : पारसनाथ एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवती ने दी जान

मैनपुरी के गांव अंगौथा के डाकघर का है जो कि कस्बा अजीतगंज के डाकघर के अधीन है। यहां तैनात पोस्टमास्टर ओमप्रकाश शाक्य पर करोड़ो रुपया के गबन का आरोप लगा है। ओमप्रकाश इलाके के तमाम लोगो से मोटी रकम लेकर सिंगल डिपोजिट, आर0डी0 व बचत खातों की पासबुकों में रकम की इन्ट्री करता रहा, जो कि करोड़ो की तादात में पहुंच चुकी थी। ये रकम डाकघर के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई। इस बात की जरा सी भी भनक खाता धारकों में नहीं थी। सहारा इंडिया व एल0आई0सी0 का भी एजेण्ट बताया जा रहा पोस्टमास्टर ओमप्रकाश शाक्य अचानक गायब हो गया।

यह भी देखें : दिबियापुर चेयरमैन सहित संघ के पदाधिकारियों ने मिशन चंद्रयान-3 के तहत विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग का सजीव प्रसारण देखकर जताई खुशी

इसके बाद आशंकित हुए खाता धारकों ने प्रधान डाकघर मैनपुरी जाकर अपनी जमा रकम के बारे में जानकारी की तो पता चला कि सिर्फ उनकी पासबुकों में ही रकम की इन्ट्री है, डाकघर में जमा रकम का काई रिकॉर्ड नहीं है। इसके बाद इलाके के लोगों को अपनी करोड़ो रुपया की रकम के घोटाला के बारे में जानकारी हुई। लोगों का मानना है कि घोटाला इतना बड़ा है कि इसमें पोस्टमास्टर के अलावा डाकघर के अन्य कर्मचारी अधिकारी भी शामिल हो सकते है। गांव अंगौथा निवासी सेवानिवृत डिप्टी कमांडेन्ट सी0आर0पी0एफ0, ऋषिकेश चौहान के परिवार के 35 लाख रुपया डिपोजिट थे, जिनका गबन हुआ है। उनके 27 खाता है, सभी पासबुक उनके पास है, जिनमें रकम की इन्ट्री है।

यह भी देखें : जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ दिबियापुर सहेली ने हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया

ऋषिकेश चौहान का कहना है कि ये सिर्फ पोस्टमास्टर ओमप्रकाश का काम नहीं है, पूरे पोस्ट ऑफिस वाले इसमंे मिले हुए है, 3 करोड़ रुपया से ऊपर का गबन किया गया है। हम लोग इसमें एफ0आई0आर0 दर्ज करायेंगे। मामले में अधीक्षक डाकघर का कहना है कि जांच करायी जा रही है, पोस्टमास्टर की प्रोपर्टी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है, जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

You may also like

Leave a Comment