Tejas khabar

साठ फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने लगातार प्रयास जारी

साठ फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने लगातार प्रयास जारी

विदिशा।मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी में एक 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे सात वर्षीय लोकेश को बचाने लगातार बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू के लिए अब तक विभिन्न मशीनों से 46 फीट तक खुदाई की जा चुकी है। रेस्क्यू आपरेशन में 20 सदस्यीय एनडीआरएफ और 40 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीमें सहित स्थानीय प्रशासन प्रयास कर रहा है।

यह भी देखें : त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पांच पोकलेन मशीन, सात जेसीबी मशीन की सहायता से लगातार बीस घंटे से प्रयास जारी है। बोरवेल के 32 फिट की गहरायी के बाद मिट्टी की जगह पत्थर निकलने के कारण 50 फीट गहराई का टनल बनाकर बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पूरी रात स्थानीय जन प्रतिनिधि विधायक उमाकांत शर्मा सहित जिला प्रशासन मौजूद रहा।

यह भी देखें : औरैया में संभावित हीटवेव लू से बचाव के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी बच्चे का अपडेट लिया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कल दिन के 11 बजे से बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के प्रबंध कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमे अब जल्दी ही बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। राहत दल में शामिल चिकित्सकों की टीम नाइट विजन कैमरे से बच्चे के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए है। देर रात तक बच्चे की सुरक्षा के लिए चार आक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया जा चुका है। उधर बच्चे के परिजन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

Exit mobile version