तेजस ख़बर

औरैया में संभावित हीटवेव लू से बचाव के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए

औरैया में संभावित हीटवेव लू से बचाव के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए

अधिकारियों के संग बैठक कर जिलाधिकारी ने दिया एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

औरैया। यूपी के औरैया जिले में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभाकक्ष में जनपद स्तरीय हीटवेव एक्शन प्लान 2023 तैयार किए जाने एवं लू प्रकोप से बचाव हेतु विभागों द्वारा पूर्व से की जाने वाली तैयारी के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, परिवहन, वन विभाग, शिक्षा, पंचायती राज, श्रम प्रर्वतन विभाग, के अधिकारियों के साथ बैठक कर हीटवेव / लू के प्रकोप से बचाव एवं राहत कार्यां के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : उन्नाव के गंगा घाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती – युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित पीएचसी, सीएचसी केन्द्रों पर सभी आवश्यक दवाएं, ओ0आर0एस0 पैकेटो, एम्बुलेंस, चिकित्सक आदि हर समय उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में लू लगने की अधिक संभावना रहती है। इसलिए श्रमिकों के कार्यस्थल पर छायादार स्थल एवं शीतल पेयजल अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। पशुओं के पेयजल के लिए सूखे तालाबों में भी पानी उपलब्ध रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे |

Exit mobile version