तेजस ख़बर

उन्नाव के गंगा घाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती – युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

उन्नाव के गंगा घाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवती - युवक के शव मिलने से फैली सनसनी

उन्नाव। उन्नाव जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब चंपापुरवा नेतुआ मार्ग स्थित गगनी खेड़ा कान्हा गौशाला के सामने रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल के शव ट्रैक किनारे संदिग्ध हालात में पड़े मिले । शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । बताया जा रहा है कि आज सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने कान्हा गौशाला के सामने एक युवक व युवती का शव पड़ा देखा । जिसकी जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस और आरपीएफ को दी गई ।

यह भी देखें : बुलंदशहर में फर्जी विधायक गिरफ्तार,अफसरों को फोन कर अवैध काम के लिए बनाता था दवाव

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची । लड़की के हाथ एक कपड़े से बंधे थे, उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं । जबकि लड़के का शव 10 फीट दूर दूसरे ट्रैक पर पड़ा था । मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस के अनुसार युवक राजबहादुर कानपुर के इंदलपुर पोस्ट पचौर गांव का रहने वाला था, जबकि मृतक युवती शिवली कानपुर देहात के हथकुड़वा बैरी गांव की रहने वाली थी, दोनों रिश्ते में ममेरे भाई-बहन हैं, दोनों के बीच अफेयर चल रहा था ।

यह भी देखें : औरैया में युवती ने भगवान कृष्ण से किया विवाह

बताया जाता है कि दोनों के परिजनों को युवक – युवती के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी और दोनों के परिवार रिश्ते के खिलाफ थे । रविवार शाम को दोनों घर से निकले थे, आज सुबह दोनों के शव ट्रैक पर पड़े मिले हैं। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल का शव मिला है, प्रथम दृष्ट्या सुसाइड का केस लग रहा है, फिर भी तहरीर के आधार पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version