तेजस ख़बर

त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक

त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक

त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक

औरैया | दिबियापुर के ककराही स्थित पथवरिया मंदिर में हिंदुओं के त्योहारों, पर्वों को लेकर ,पंडितों , आचार्यों, विद्वानों , ज्योतिषाचार्यों की बैठक संपन्न हुई । भिन्न भिन्न तारीखों में त्योहारों की असमंजस पर एकमत को लेकर मंथन हुआ । आम लोग किस तरह से एक ही तारीख पर त्योहार मनाए इस संदेह के निराकरण को लेकर कवायद हुई ।

यह  भी देखें : इटावा सफारी में दहशतगर्द मादा तेंदुआ पिजंड़े में कैद

ज्योतिष और कालगणना के आधार पर समस्त हिंदू त्योहारों को लेकर आगामी संवत 2080 में एक ही तिथि एवं तारीख की पुस्तिका जारी करने का भी निर्णय लिया गया। जिससे सर्वसमाज को किसी भी शंका की गुंजाइश न रहे । बैठक में आचार्य विष्णुदत्त शुक्ल, आचार्य आचार्य राघवेंद्र शुक्ला,आचार्य अंकित दीक्षित आदि लगभग एक दर्जन विद्वान आचार्य गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version