कांग्रेस दिखी सरकार के प्रति पूरी अक्रामक मूड में
जालौन | देशभर में लगातार बढ़ रही रसोई गैस, पेट्रोल और खाद्य पदार्थों की कीमतों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज जालौन के कोंच नगर स्थित चंदू कुआं चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन देकर भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसी सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए। वही कार्यकर्ताओ ने रसोई गैस व रिफाइंड तेल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध जताया।
यह भी देखें : महिला पीआरडी जवान के साथ दबंगों ने की मारपीट
बता दें दसवें दिन, पेट्रोल के 9 बार दाम बड़ चुके हैं। इस दौरान कोंच नगर पालिका की अध्यक्षा और कांग्रेस नेत्री डॉ. सरिता अग्रवाल ने कहा जब से भाजपा देश की सत्ता में आई है तब से लगातार महंगाई के माध्यम से जनता की जेब पर डाका डाल रही है अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती चली जा रही है जिससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है अब तो टोल टैक्स की कीमतों को बढ़ाने की योजना बना ली गई है और बड़ा भी दी गई है आम जनता ऐसी सरकार के इन फैसलों को बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन करती रहेगी. इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।