नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक मामलों की समिति गठित की है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार , कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया , राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे सहित 35 नेताओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम करने को कहा है।
यह भी देखें: मैनेजर ने जेब में रखे सिक्योरिटी अलार्म को बजा दिया, लुटने से बच गया 3.7 करोड़ रुपये का सोना और घटनास्थल से भाग गए लूटेरे
यह भी देखें: बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित
उन्होंने बताया कि समिति में जिन प्रमुख नेताओं को रखा गया है उनमें प्रचार समिति के अध्यक्ष एम बी पाटील, विधान परिषद में विपक्ष के नेता बी के हरिप्रसाद, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एच मुनियप्पा, महाराष्ट्र के प्रभारी तथा कार्यसमिति क सदस्य एस के पाटिल, तमिलनाडु और गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडूराव, पूर्व मुख्य मंत्री वीरप्पा मोइली, कांग्रेस की पूर्व महासचिव श्रीमती मार्ग्रेट अल्वा, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश रकीहोली, रामलिंगा रेड्डी, ईश्वर खांडवी, सलीम अहमद, आर ध्रुव नारायण शामिल है। समिति में लोकसभा सांसद डीके सुरेश के साथ ही सात विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल हैं।