- मुथूट फाइनेंस शाखा में डकैती करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा पर दिन-दहाड़े लूट की वारदात में कथित रूप से शामिल चार लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में गुट का सरगना मोहम्मद सिराजुद्दीन भी शामिल है। जिसनें लूट की योजना बनायी थी। उनके पास से अपराध में प्रयोग किए गए तीन देशी कट्टे, आठ कारतूस, दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उनके पास से लूट के दो मोबाइल सेट भी मिले हैं।
यह भी देखें : भारत , अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने जताया शिंजो आबे के निधन पर शोक
बयान के मुताबिक यह वारदात पांच जुलाई को प्रीत विहार थाना क्षेत्र में विकास मार्ग पर पूर्वाह्न 10:30 बडे मुथूट फिनकॉर्प की शाखा पर पिस्तौल की नोक पर 56,000 रुपये की लूट की वारदात की रिपोर्ट पर जांच की कार्रवाई के तहत ये गिरफ्तारियां की हैं। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने वहां शाखा के तहखाने में रखे सोने के सामान को लूटने का प्रयास किया लेकिन शाखा प्रबंधक ने अपनी जेब में रखे सिक्योरिटी अलार्म को बजा दिया तेज अलार्म बजने लगा और लूटेरे घटनास्थल से भाग गए और 3.7 करोड़ रुपये का सोना लूटने से बच गया।
अपराधियों ने शाखा के दो कर्मचारियों पर हमला भी किया था। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जांच के लिए निरीक्षक अमित प्रकाश के नेतृत्व में दल बनाया गया था। उसमें शामिल हेड कांस्टेबल योहिंदर सिंह को सूचना मिली की इस वारदात में शामिल अमिर और तालिब नाम के दो अपराधी सात जुलाई को बारापुला के रास्ते दिल्ली के एम्स के निकट किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आ रहे हैं। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निरीक्षक अमित प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी जिसकी निगरानी सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार कर रहे थे।
यह भी देखें : बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित
टीम ने उन्हें बारामुला पर पकड़ने के लिए गुरुद्वारा बालासाहेब के पास जाल बिछाकर शाम 07:40 पर दोनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया और वे दोनों चोरी की एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे यूपी 37 बीएफ 5702 पर सवार थे। जो पलवल से जनवरी में चुरायी गयी थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। उन्हीं से जानकारी मिली की इसकी साजिश खजूरी खास की पाठक वाली गली के रहने वाले सिराजुद्दीन ने बनायी थी और उसी ने उन्हें हथियार तथा गोली दी थी। उनके साथ मथूरा का प्रवेश नाम का एक और व्यक्ति डकैती में शामिल था। सिराजुद्दीन उर्फ सिराज तथा त्रिपेश कुमार उर्फ प्रवेश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुछ हथियार और एक स्पलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद हुयी।