Tejas khabar

बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित

बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित

बादल फटने की घटना के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित

श्रीनगर / नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने की घटना के बाद पैदल यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है । भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि कि अमरनाथ गुफा की मलबा हटाने का काम और लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गयी है। सेना की दो बचाव टीम और अन्य विशेषज्ञ दल पवित्र गुफा में पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।

यह भी देखें : भारत , अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने जताया शिंजो आबे के निधन पर शोक

बीएसएफ के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को भी मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने तथा घायलों को आगे के इलाज के लिए नीलगढ़ हेलीपैड / बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक हवाई परिवहन के लिए लगाया गया है। बाढ़ के कारण अमरनाथ पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश यात्रियों को पंजतरणी में स्थानांतरित कर दिया गया है। आईटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को निकालने का काम तड़के 03.38 बजे तक जारी रहा।

यह भी देखें : वन प्लस के पुराने फोन के बदले नॉर्ड 2टी5जी पर मिलेगी छूट

यात्रा मार्ग पर कोई यात्री नहीं बचा है तथा अब तक करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद अचानक आयी बाढ़ से बालटाल में आधार शिविर में तीन सामुदायिक रसोई और कम से कम 25 तंबुओं के बह जाने से करीब 40 लोगों के लापता होने की खबर है।

यह भी देखें : महिंद्रा की नई स्कोर्पियो – एन व्हाट्3 वर्ड्स टेक्नोलॉजी से लैस

यह भी देखें : दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि में भारी बढ़ोत्तरी, 66 फीसदी बढोत्तरी का विधेयक पारित

Exit mobile version