तेजस ख़बर

योगासन की स्टेट चैंपियनशिप में छवि रानी कुमकुम गुप्ता संजीवनी पोरवाल ने जीता कांस्य पदक

योगासन की स्टेट चैंपियनशिप में छवि रानी कुमकुम गुप्ता संजीवनी पोरवाल ने जीता कांस्य पदक

योगासन की स्टेट चैंपियनशिप में छवि रानी कुमकुम गुप्ता संजीवनी पोरवाल ने जीता कांस्य पदक

औरैया। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महिला स्टेट चैंपियनशिप जो दिनांक 27 28 29 जून 2024 को कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा में आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में जनपद औरैया के चार महिला प्रतिभागियों ने कोच रीता चंदेरिया मैनेजर प्रिंस कुमार के नेतृत्व में प्रतिभा किया।
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के चेयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय के निर्देशन में महासचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में जनपद औरैया की टीम ने महिला स्टेट चैंपियनशिप 2024 अमरोहा में प्रतिभाग किया ।

यह भी देखें : नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल

इस स्टेट चैंपियनशिप में मास्टर सी कैटेगरी में छबि रानी ने कांस्य पदक जीता । इसी प्रकार कुमकुम गुप्ता व संजीवनी पोरवाल ने रिदमिक पेयर में कांस्य पदक जीता । विपिन कुमारी ने मास्टर बी कैटेगरी में पूरे प्रदेश में छटवा स्थान प्राप्त किया । सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश महासचिव रोहित कौशिक व नेशनल डायरेक्टर ऑर्गेनाईजिंग कमेटी योगासन भारत पियूष कांत मिश्रा उत्तर प्रदेश के कंपटीशन डायरेक्टर आशीष टंडन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया । अब छबि रानी कुमकुम गुप्ता संजीवनी पोरवाल नेशनल योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ।

यह भी देखें : संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

सभी खिलाड़ियों व कोच रीता चंदेरिया मैनेजर प्रिंस कुमार को जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, रजनीश कुमार सिंह, मृदुल चतुर्वेदी, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, राहुल गुप्ता, रामजी त्रिवेदी, ओलंपिक संघ के टेक्निकल कमैटी के चैयरमैन होशियार सिंह राजपूत, राजीव कुमार गुप्ता , अमित शुक्ला, शुक्ला हीरो अजीतमल
अंकित कुमार,मंडल कोऑर्डिनेटर नीलम गुप्ता, अंकुल मिश्रा, मुकुल यादव, मोहित परमार, प्रशांत त्रिपाठी,गिरजा शंकर दुबे आदि ने बधाई दी ।

Exit mobile version