Site icon Tejas khabar

संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अटसू के ग्राम चावरपुर में खेत में युवक का अज्ञात शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा। नगर पंचायत अटसू के गांव चावरपुर में पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवक का शव चिलौआ के पेड़ के पास पड़ा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल राममोहन शर्मा व थाना प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी देखें : यमुना तट पर शव यात्रा में गए हुए लोगों को मिलेगा पीने का ठंडा पानी

अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष रही होगी। पास के एक पेड़ पर काले रंग का गमछा भी बंधा पाया गया। युवक की लाश देखने से लगता है कि उक्त व्यक्ति का शव लगभग 6 से 7 दिन पुराना है। शव के बारे में आस पास के मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रत्रित किए। शव को पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्रधिकारी राममोहन शर्मा ने बताया की देखकर पता चलता है मामला आत्म हत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version