औरैया। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया की आवश्यक बैठक गुरुवार को शाम 4 बजे क्रॉनिक एकैडमी में आयोजित हुई, बैठक में यमुना तट की जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता ने बताया कि जालौन मार्ग पर दिवंगत लोगों की पिंडदान क्रिया हेतु पिंडदान स्थल की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को अपने परिजनों की पिंडदान प्रक्रिया में असुविधा होती है,* दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति हेतु पिंडदान किया जाता है, पिंडदान स्थल की स्थापना के लिए विचार- विमर्श किया गया |
यह भी देखें : मंदिर की छत से पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी: चंपत राय
उन्होंने बताया कि समिति के प्रयास से यमुना तट पर ऊपर नगर पालिका परिषद, औरैया द्वारा निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल परिसर में पीने के ठंडे पानी के लिए सोलर वाटर कूलर की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, उसके लिए नगर पालिका परिषद, औरैया के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा विगत 8 जून को भूमि पूजन किया गया था, बोरिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सोलर वाटर कूलर सिस्टम की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो चुका है, माह जुलाई-अगस्त में यमुना नदी में बाढ़ आने की संभावना है, बाढ़ के कारण नीचे यमुना तट पर जलमग्न अंत्येष्टि स्थल पर अंत्येष्टि होना असंभव है |
यह भी देखें : ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी
जिसके चलते ऊपर स्थित अंत्येष्टि स्थल परिसर में दिवंगत व्यक्तियों के शवों की अंत्येष्टियां की जाएँगी, लोगों को ऊमस वाली गर्मी से राहत हेतु अंत्येष्टि स्थल परिसर में विगत 5 मई को समिति द्वारा जन-सहयोग से 14 सीलिंग पंखे लगवाए गए थे, अब शव यात्रा में आए हुए लोगों को सोलर वाटर कूलर द्वारा पीने हेतु शीतल जल उपलब्ध रहेगा, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत समिति ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से यमुना तट पर विद्युत शवदाह गृह के स्थापना की मांग की हैं,जिससे यमुना तट पर होने वाली अंत्येष्टियों में यथासंभव लकड़ी की बचत के साथ लोगों को लकड़ी की महंगाई के बोझ से राहत मिलेगी। बैठक में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार हीरु, रानू पोरवाल, देवेंद्र आर्य, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, राजीव कुमार शुक्ला, अनूप विश्नोई, सुनील अवस्थी, संतोष कुशवाहा, सतीश कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।