Site icon Tejas khabar

नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल

नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल

नेशनल हाइवे पर ब्रेक लगाने से ट्राला में घुसी डीसीएम, ड्राइवर और हेल्पर घायल

औरैया। अजीतमल में ट्राला के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही डीसीएम टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम की केबिन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने केबिन में फंसे चालक और हेल्पर को बाहर निकाला। हाईवे की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भिजवाया। हादसा नेशनल हाइवे पर अनंतराम टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर पहले का है। फिरोजाबाद के जसराना निवासी श्यामवीर पुत्र चोप सिंह अपने साथ खलासी रविदास पुत्र मोहन लाल के साथ डीसीएम लेकर कानपुर गया था।

यह भी देखें : सक्षम संगठन ने मनाई हेलन केलर जयंती

सामान उतारने के बाद वह खाली डीसीएम लेकर फिरोजाबाद वापस जा रहा था। अजीतमल में इटावा की ओर जा रहा ट्राला चालक ने हाइवे किनारे स्थित दुकान से सामान लेने के लिए बीच हाईवे पर ही अचानक ब्रेक लगा दिये। जिससे डीसीएम पीछे से उसमे भिड गई। ट्राला लेकर चालक भाग गया। डीसीएम चालक श्यामवीर और खलासी रविदास घायल हो गए। हाईवे एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद श्यामवीर को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version