जालौन: जिले के माधौगढ़ क्षेत्र की उमरी नगर पंचायत अध्यक्षा का पुत्र क्षेत्रीय नहर में सोमवार सुबह उस समय डूब गया जब वह साथियों के साथ नहर नहाने गया था। युवक के नहर में डूबने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक की तलाश के लिए नहर में जाल डाला गया देर शाम कड़ी मस्सकत के बाद नहर से युवक का शव बरामद किया जा सका
उमरी नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा देवी का 20 वर्षीय पुत्र राहुल अपने पांच साथियों के साथ उमरी से 4 किलोमीटर दूर भूता 12वीं पुल के पास नहर में नहाने गया था। बताया जाता है कि वह अपने दो साथियों के साथ नहर में कूदा तो वह पानी की गहराई में चला गया। उसने अपने साथियों को मदद के लिए आवाज लगाई तो साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन साथी उसे डूबने से बचा नहीं सके।
आगरा से भेजे गए 71 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो तत्काल उमरी चौकी इंचार्ज अजय सिंह और एसआई नरेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से जाल डलवाया। युवक को नहर में तलाशने की कोशिशें देर शाम तक चली तब जाकर शव मिल सका। सूचना पाकर माधौगढ़ एसडीएम और क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद उमरी चौकी इंचार्ज को दिशा निर्देश दिए।