लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार शाम झारखंड पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुख्तार अंसारी गिरोह के ढाई लाख रुपये के ईनामी शूटर को एक सशस्त्र मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने झारखंड के जमशेदपुर जिले में अनुज कनौजिया नामक शूटर को मार गिराया है।
यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ा, कानून व्यवस्था से उद्योगों को मिला भरोसा: दया शंकर सिंह
मारा गया बदमाश मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था और उसकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपये का इंनाम घोषित था। उन्होने बताया कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर अनुज कन्नौजिया को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अपराधियों की तरफ़ से फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में अनुज कन्नौजिया मारा गया है।