बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला फाटक पास रेलवे ट्रैक पर पीएसी जवान का शव पड़ा मिला।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि गूला फाटक थाना मीरगंज, बरेली से मुरादाबाद जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक शव के मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर आकर शव के पास मोबाइल मिला जिस पर फोन आने पर पता चला कि मृतक 47 बटालियन एच दल पीएससी गाजियाबाद का जवान आरक्षी अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मनोरा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
अंकुर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा में तैनात था।
बरेली में पीएसी जवान की ट्रेन से कटकर मौत
80
previous post