Home » भाजयुमो 24 फरवरी से सभी मंडलों के गांवों में करेगा ‘युवा चौपाल

भाजयुमो 24 फरवरी से सभी मंडलों के गांवों में करेगा ‘युवा चौपाल

by
भाजयुमो 24 फरवरी से सभी मंडलों के गांवों में करेगा 'युवा चौपाल

औरैया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ने जिला ,मंडल के पदाधिकारियों से युवा चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिले में 24 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल जिले के हर गांव व मंडल में लगेगी। जिसके माध्यम के केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में हुई भाजयुमो की जिला स्तरीय बैठक में जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर युवा चौपाल का आयोजन महत्वपूर्ण है। चौपाल के माध्यम से केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। जिले के सभी मंडलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें की युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करें।

यह भी देखें : फूलन की तरह राजनीति में बुलंदी पर पहुंचने की थी सीमा परिहार की चाहत, सुनाई गई 4 साल की सजा

कहा कि मिशन 2024 में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को पूरे समर्पण के साथ कार्य करना है। ताकि केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार को सत्ता में लाया जा सके। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवासी डा शिव वीर सिंह भदौरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि युवा चौपाल कार्यक्रम में आगामी लोक सभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। बैठक में अंकुर तिवारी व शीलू कुशवाह (जिला महामंत्री ) ,आशीष तिवारी ,मनीश भारतीय ,पियूष चतुर्वेदी, आकाश तिवारी, आशीष सेंगर, रवि सेंगर, दीपक पुरवार ,शिवम राजपूत, राम जी मिश्रा ,अखिलेश सिंह, राहुल नायक, राजा भदौरिया, सानू चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News