Tejas khabar

भाजपा कार्यकर्ता एक साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं _ नीरज चतुर्वेदी

भाजपा कार्यकर्ता एक साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं _ नीरज चतुर्वेदी

इटावा लोकसभा क्षेत्र का केंद्रीय कार्यालय तकिया इटावा स्थित चौधरी पैलेस होटल में हुआ शुभारंभ

औरैया। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी संसदीय सीटों के लिए अपने चुनाव कार्यालय खोलने के साथ बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र का केंद्रीय कार्यालय तकिया इटावा स्थित चौधरी पैलेस होटल में खोला गया । केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, लोकसभा सह-प्रभारी बाबा बालक दास पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद संगठनात्मक प्रभारी कमलावती सिंह, लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा संजीव राजपूत ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकांत शर्मा ने की।

यह भी देखें : आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार: योगी

बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करके तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए सभी कार्यकर्ता एक साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करें।
लोकसभा सह-प्रभारी बालक दास पाल ने कहा कि लोकसभा कार्यालय का आज शुभारंभ हो गया है। जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी जाए उसे पूर्ण रूप से निभाए।

यह भी देखें : डंडे से प्रहार कर फोड़ा युवती का सिर

भाजपा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि कार्यकर्ता गाँव चलो अभियान के तहत संगठन द्वारा प्रदत्त ग्राम में 24 घण्टे का प्रवास कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाए तथा लाभार्थियों से संपर्क करते हुए उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।
इटावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,भाजपा जिला प्रभारी औरैया आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष औरैया भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में जी जान से जुट जाए और आज से लोकसभा कार्यालय शुरू हो गया है।इसी कार्यालय से लोकसभा चुनाव का संचालन किया जाएगा

यह भी देखें : व्यापारियों के हित में काम कर रही है योगी सरकार: बंसल

उद्घाटन सभा को पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य, इटावा जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय आदि ने संबोधित किया
उद्घाटन सभा का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
उद्घाटन सभा मे प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, गोपाल मोहन शर्मा, लोकसभा सह-संयोजक राकेश पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष औरैया राकेश गुप्ता चुन्नू ,जिला महामंत्री औरैया कौशल राजपूत,धीरेंद्र गौर,शिव सिंह भारती,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता,विनोद दुबे,जिला महामंत्री इटावा अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, अच्युत मिश्रा, घनश्याम वाजपेयी जी, डॉ सर्वेश कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, हरनाथ कुशहवाह, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, चक्रेश जैन सहित मोर्चाओं के अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Exit mobile version