गोण्डा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री संदीप बंसल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों के हित में काम कर रही है। बंसल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों के लिये उत्कृष्ट कार्य कर रही है।उन्होने प्रत्येक जिलों में होने वाली व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक ,व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना व अन्य व्यापार सम्बन्धी सरकारी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की।
यह भी देखें : भाजपा महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल : अखिलेश
एक सवाल के जवाब में श्री बंसल नें कहा कि अखिलेश सरकार में उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बना देना अकेले उन्हीं का सम्मान देना था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस की घोषणा जिससे करीब सात करोड़ व्यापारी प्रभावित होंगे यहीं उनके लिये असली सम्मान है। उन्होंने अयोध्या के भव्य राममंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई देते हुये कहा कि प्रभु राम के भव्य मंदिर में विराजने से अवध क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन की अपार संभावनाओं संग रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने संगठन में महिलाओं की अत्यधिक भागीदारी की बात कही।