Site icon Tejas khabar

डंडे से प्रहार कर फोड़ा युवती का सिर

डंडे से प्रहार कर फोड़ा युवती का सिर

डंडे से प्रहार कर फोड़ा युवती का सिर

अयाना |  गांव बीझलपुर निवासी सरोज कुमारी की बेटी जूली मंगलवार सुबह घर के बाहर काम कर रही थी। इसी बीच वहां पहुंची पड़ोस की सोमवती गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर आरोपित ने जूली के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि युवती का डाक्टरी परीक्षण करवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version