Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ भाजपा ने यूपी में 51 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान

भाजपा ने यूपी में 51 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान

by Tejas Khabar
भाजपा ने यूपी में 51 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 51 में अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में अधिकतर मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताते हुये टिकट दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ से इस बार भी किस्मत आजमायेंगे। भाजपा की पहली सूची में प्रदेश में पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है।

यह भी देखें : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन बिधूना का किया औचक निरीक्षण

मथुरा से मौजूदा सांसद हेमामालिनी को टिकट दिया गया है वहीं अमेठी से स्मृति इरानी दोबारा किस्मत आजमायेंगी। धौरहरा से रेखा वर्मा, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति और लालगंज (सु) से नीलम सोनकर चुनाव लडेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी से पहली बार वर्ष 2014 में चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी थी जबकि 2019 के चुनाव में उन्होने समाजवादी पार्टी (सपा) की शालिनी यादव को धूल चटायी थी। शालिनी यादव फिलहाल भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।

यह भी देखें : औरैया से अयोध्या दर्शन के लिए कल जाएंगे भाजपा के 3500 कार्यकर्ता

उनके अलावा कैराना से प्रदीप कुमार,मुजफ्फरनगर से डा संजीव कुमार बालियान, नगीना से ओम कुमार,रामपुर से घनश्याम लोधी,संभल से परमेश्वर लाल सैनी,अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, गौतमबुद्धनगर से डा महेश शर्मा,बुलंदशहर (सु) से डा भोला सिंह,आगरा (सु) से सत्यपाल सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर, एटा से राजवीर सिंह (राजू भैया),आंवला से धर्मेन्द्र कश्यप,शाहजहांपुर (सु) से अरुण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्रा टेनी, सीतापुर से राजेश वर्मा,हरदोई (सु) से जय प्रकाश रावत,मिश्रिख(सु) से अशोक कुमार रावत, उन्नाव से साक्षी महराज,मोहनलालगंज (सु) से कौशल किशाेर, प्रतापगढ से संगम लाल गुप्ता

यह भी देखें : भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा जिला सम्मेलन 10 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित कराने की रणनीति बनी

फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा (सु) से डा रामशंकर कठेरिया,कन्नौज से सुब्रत पाठक,अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले,जालौन (सु) से भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी से अनुराग शर्मा,हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,बांदा से आर के सिंह पटेल,बाराबंकी (सु) से उपेन्द्र सिंह रावत,फैजाबाद से लल्लू सिंह,अंबेडकरनगर से रितेश पांडे,श्रावस्ती से साकेत मिश्रा,गोंडा से कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ रजा भैया,डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी,संतकबीरनगर से प्रवीण कुमार निषाद,महराजगंज से पंकज चौधरी, गोरखपुर से रविकिशन,कुशीनगर से विजय कुमार दुबे,बांसगांव (सु) से कमलेश पासवान, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरुहआ,सलेमपुर से रविन्द्र कुशवाहा, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह,चंदौली से महेन्द्र नाथ पांडे को टिकट दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment