Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ भाकियू ने यूपी की नई टीम का किया एलान, नजदीक चुनावों को देखते हुए लिया फैसला

भाकियू ने यूपी की नई टीम का किया एलान, नजदीक चुनावों को देखते हुए लिया फैसला

by
भाकियू ने यूपी की नई टीम का किया एलान, नजदीक चुनावों को देखते हुए लिया फैसला
भाकियू ने यूपी की नई टीम का किया एलान, नजदीक चुनावों को देखते हुए लिया फैसला

लखनऊ। देश का बड़ा किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को अपनी कार्यकारी में बहुत बड़ा बदलाव किया। भाकियू ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई टीम का ऐलान किया है, जो आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर लिया  गया। गौरतलब है कि भाकियू ने केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन की पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश इकाई को तीन महीने पहले भंग कर दिया था।

यह भी देखें : कांग्रेस पर मायावती का बड़ा तंज,कहा कांग्रेस काे समझना होगा कि उसके बुरे दिन चल रहे हैं

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि मुजफ्फरनगर से संचालित किसान संगठन ने 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश में अपनी सभी इकाइयां भंग कर दी थीं। भाकियू की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के अलावा अन्य सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया । जादौन ने शुक्रवार को मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, कानपुर, बस्ती, देवीपाटन, वाराणसी और इलाहाबाद इकाइयों के लिए अध्यक्षों की घोषणा की। उन्होंने इन संभागों में सभी जिलों के अध्यक्षों की भी घोषणा की।

यह भी देखें : सोशल मीडिया एक्टविस्ट पूनम पंडित ने थामा कांग्रेस का हाथ

नरेश टिकैत की अध्यक्षता वाली भाकियू केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है। दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर नवंबर 2020 से ही सैकड़ों की संख्या में किसान विवादित कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उधर, नवंबर 2020 से ही हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं।

यह भी देखें : कांग्रेस की सरकार आने पर छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन: प्रियंका

ये किसान मोदी सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करके एमएसपी गांरटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। सरकार से कई दौर की बातचीत विफल रही है। सरकार कानूनों में संशोधन को तैयार है, लेकिन किसान संगठन कानूनों को काला बताते हुए इन्हें रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

You may also like

Leave a Comment