- युवक की मौत से हड़कंप
- फरार हत्यारोपी को पुलिस कर रही है तलाश
उन्नाव। खबर उन्नाव से है जहां कल देर रात वर्चस्व की लड़ाई में मामूली बात पर शराब के नशे में धुत हमलावर ने कई राउंड फायर कर दहशत पैदा कर दी और भगदड़ मच गई । इस दौरान हमलावर की एक गोली युवक के पैर में जा धंसी तो साथ ही गले पर धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया । SP ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत 4 टीमें गठित की है । म्रतक के परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
यह भी देखें : धूम धाम से निकली जगन्नाथ यात्रा
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तालिब सराय के रहने वाले शेरू के घर बीते दिनों विधुत विभाग की विसिलेंस टीम ने छापेमारी की थी । बताया जा रहा है कि शेरू को लगा कि कार्रवाई की कार्रवाई पड़ोसी इकलाख की शिकायत करने पर हुई । जिससे वह रंजिश मान रहा था। इसके अलावा प्रेम संबंधों की बात भी सामने आ रही है । वहीं शनिवार देर रात मोहल्ले में शेरू व इखलाक का आमना सामना हो गया । 3 – 4 साथियों के साथ मौजूद शेरू ने गाली गलौच कर हवाई फायरिंग कर दी । जिससे मौके पर भगदड़ मच गई ।
यह भी देखें : उदयपुर की घटना के विरोध में फूंका पुतला
इस दौरान एक गोली इखलाक के पैर में लग गई और गिर गया । इस बीछ शेरू ने इखलाक के गर्दन पर धारदार हथियार से कई वारकर मौत के घाट उतार दिया । हत्या की वारदात से अफरा तफरी मच गई । जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी जिस पर परिवार में कोहराम मच गया है । घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया । SP दिनेश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत 4 टीमें गठित की है । SP ने म्रतक के परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
यह भी देखें : चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड
SP ने बताया कि थाना कोतवाली के तालिब सराय मोहल्ले के इकलाक नाम के व्यक्ति की शेरू व उनके साथियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । फायर भी हुआ है । घायल अवस्था में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान मौत हो गई । इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिस ने गोली मारी है उसका भी पता नहीं चला है उसकी तलाश की जा रही है । 4 टीमें रवाना हैं। अन्य बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ जाएंगे।