तेजस ख़बर

उदयपुर की घटना के विरोध में फूंका पुतला

उदयपुर की घटना के विरोध में फूंका पुतला

उदयपुर की घटना के विरोध में फूंका पुतला

उन्नाव।खबर उन्नाव से है, जहां हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी के नेतृत्व में आज कार्यकर्तओं ने उदयपुर घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं पुतला फूंकने के दौरान पुलिस व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी में तीखी झड़प भी हुई फिर भी पुतला फूंकने में सफल रहे । वही प्रांतीय मंत्री ने PM से मौलाना मदनी , जमीयत उलेमा ए हिन्द व देवबंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

यह भी देखें : चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड

शहर के निराला पार्क के सामने हिन्दू जागरण मंच ने उदयपुर की घटना के विरोध में पुलिस को चकमा देकर आतंकवाद का पुतला फूंका । इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई । पुतला फूंकने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता व CO सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और पुतला की आग को बुझाकर भीड़ को तितर बितर किया । हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मौलाना मदनी ने देवबंद में जहर उगला था ।

यह भी देखें : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के जन्मदिन को समर्थकों ने मनाया धूमधाम से

देश मे जमीयत उलेमा ए हिन्द ,PFI आदि को प्रतिबंधित करने की मांग की । विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा की उदयपुर की घटना पूरे हिन्दू समाज के लिए चेतावनी है । इसलिए हमें मूल पहचान हिन्दू के साथ एक होकर आगे आना होगा तभी इस कबीलाई मानसिकता से लड़ा जा सकता है । उदयपुर घटना के हत्यारो को जल्द फाँसी देने की मांग की व हत्यारो के रिश्तेदार नाजिम आदि जिनके घर हत्यारे 8 दिन से रुके थे उन्हें भी फांसी देने की मांग की।

Exit mobile version