उन्नाव । खबर उन्नाव से जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का उन्नाव जनपद से गहरा जुड़ाव रहा है उन्होंने अपने राजनैतिक कैरियर की पहली सफलता सांसद चुने जाने के तौर पर उन्नाव से ही 2004 लोकसभा चुनाव में हासिल की थी जो आज वर्तमान में योगी सरकार के कद्दावर उप मुख्यमंत्री के तौर पर बेहद सक्रिय है।
यह भी देखें : लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक के करीबी रहे हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के साथियों के साथ जिला अस्पताल में मरीजों के मध्य फल दूध आदि वितरित कर उनके दीर्घायु एवम स्वस्थ रहने की कामना की साथ ही अगले कुछ दिनों में 1000 पौधें लगाने का संकल्प लिया ।
यह भी देखें : नकली शराब की बिक्री करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला,विधि प्रमुख अमित तिवारी,उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, शिवम आजाद, मनीष मिश्रा, नगर मंत्री मयंक ,मीडिया प्रभारी राहुल राम ,विमल दीक्षित ,राहुल सोनकर ,आदि लोग मौजूद रहे ।