- 255 वाहन नीलाम हुए
उन्नाव। खबर उन्नाव से, जहाँ की गंगाघाट कोतवाली में लावारिस वाहनों की नीलामी हुई है, आपको बता दें की गंगाघाट कोतवाली में कई सालों से मुकदमे के तहत छोटे-बड़े वाहन खड़े थे, वहीं तमाम लावारिस वाहन भी शामिल थे, आज थाना परिसर में खुली बोली का आयोजन किया गया । जिसमें खरीददारों ने पंद्रह लाख से अधिक की बोली लगाई गई । जिसमें सभी वाहनों को नीलाम कर दिया गया। आपको बता दें की गंगाघाट थाने में एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, एआरटीओ अरविंद सिंह की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता की देख रेख में नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई ।
यह भी देखें : नकली शराब की बिक्री करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
जिसमें तीस लोगों ने नीलामी में बोली लगाने के लिये शामिल हुए । बोली लगाने के क्रम में सफीपुर ओसिया नैनी खेड़ा के रहने वाले प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक बोली 15 लाख 26 हजार लगाई, जिसके बाद अन्य बोली कर्ता आगे नहीं बढ़ सके । जिसके बाद अधिकारियों ने प्रमोद के नाम सारे वाहन नीलाम कर दिए । आपको बता दें की कुल 255 वाहन नीलाम हुए ।
यह भी देखें : प्रमुख सचिव के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया योग
जिसमें 231 दोपहिया, 8 कार, 1 छोटा हाथी, 2 टेंपो, 6 ई रिक्शा, 3 ट्रैक्टर, 3 ट्रक, 1 डीसीएम वाहन शामिल थे । सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की आज थाना गंगा घाट में 255 वाहन नीलामी किए गए हैं, नीलामी में कुल 30 लोग शामिल हुए थे, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नीलामी में गाड़ियां दी गई । कुल 15 लाख 26000 की नीलामी हुई है ।