Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ लखीमपुर हिंसा मामले में आज पुलिस के सामने पेश होगा आशीष मिश्र, मंत्री पिता ने कहा बेटा ‘निर्दोष’

लखीमपुर हिंसा मामले में आज पुलिस के सामने पेश होगा आशीष मिश्र, मंत्री पिता ने कहा बेटा ‘निर्दोष’

by
लखीमपुर हिंसा मामले में आज पुलिस के सामने पेश होगा आशीष मिश्र
लखीमपुर हिंसा मामले में आज पुलिस के सामने पेश होगा आशीष मिश्र

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा को शनिवार सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होना है। पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया है। इस बीच शुक्रवार को लखनऊ में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह शनिवार को यानि आज पुलिस के सामने पेश होगा।

यह भी देखें : विपक्षी दलों ने कराया लखीमपुर कांड की तपिश का अहसास

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है। मेरा बेटा निर्दोष है, उसे गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह पेश नहीं हो सका है। वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा’। यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”।

यह भी देखें : धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग

You may also like

Leave a Comment